Sanjay Bhandari case:
नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए। उनसे ब्रिटिश हथियार सलाहकार संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की गई। यह जांच प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत हो रही है। ईडी ने पिछले महीने वाड्रा को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, लेकिन वे विदेश यात्रा के कारण पेश नहीं हो पाए थे। अब वे दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित हुए। रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने 2009 में लंदन में खरीदी गई एक प्रॉपर्टी का रिनोवेशन संजय भंडारी के निर्देशानुसार कराया और इसके लिए पैसे दिए। हालांकि वाड्रा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है और इसे राजनीतिक उत्पीड़न करार दिया है।
Sanjay Bhandari case:कौन है संजय भंडारी ?
संजय भंडारी, जो एक हथियार डीलर हैं, 2016 में आयकर विभाग की छापेमारी के बाद भारत से भागकर लंदन चले गए थे। हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया है। ब्रिटेन की अदालत ने भारत की प्रत्यर्पण अर्जी भी खारिज कर दी है, जिससे उनके प्रत्यर्पण की संभावना कम हो गई है।
Sanjay Bhandari case:क्या है मामला ?
इस मामले के अलावा रॉबर्ट वाड्रा तीन अलग-अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में भी ईडी की जांच के दायरे में हैं, जिनमें हरियाणा की एक जमीन डील से जुड़े मामले भी शामिल हैं। अप्रैल में भी वाड्रा से तीन दिन लगातार पूछताछ की गई थी। वाड्रा ने कहा है कि वे राजनीतिक कारणों से परेशान किए जा रहे हैं और उनकी लंदन में कोई संपत्ति नहीं है। मामला अभी जांच के अधीन है और आगे की कार्रवाई जारी है।
इसे भी पढ़ें
साम्प्रदायिक शक्तियों की मदद से चुनाव जीतते हैं राहुल और प्रियंका गांधी- CPIM नेता का बड़ा आरोप