Saina Nehwal: बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल पति से अलग हुईं, बोलीं- बहुत सोचने के बाद हम दोनों ने फैसला लिया [Badminton player Saina Nehwal separated from her husband, said- we both took the decision after a lot of thinking]

0
12

Saina Nehwal: 7 साल पहले लव मैरिज हुई थी

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय बैडमिंटन प्लेयर शटलर साइना नेहवाल ने रविवार देर रात अपने पति और बैडमिंटन प्लेयर पारुपल्ली कश्यप (पी. कश्यप) से अलग होने की जानकारी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा, ‘बहुत सोच-विचार के बाद, कश्यप और मैंने अलग होने का फैसला किया है।’

अपनी भावनाएं शेयर कीः

साइना ने लिखा, ‘जिंदगी कभी-कभी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है। हम एक-दूसरे के लिए शांति, तरक्की और उबरना चुन रहे हैं। मैं उनके साथ सभी यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं। हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद।’

प्रेम विवाह हुआ था दोनों काः

साइना नेहवाल ने 14 दिसंबर, 2018 को कश्यप पारुपल्ली के साथ लव मैरिज की थी। दोनों 2007 से रिलेशनशिप में थे। हालांकि, 2005 से एक-दूसरे को जानते थे। अपने करियर के शुरुआती दिनों में दोनों हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद एकेडमी में एक साथ ट्रेनिंग करते थे।

साइना-कश्यप ने हैदराबाद में रिसेप्शन पार्टी दी थीः

साइना ने हैदराबाद में पी. कश्यप से उनके घर पर शादी की थी। इसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। दोनों ने 16 दिसंबर, 2018 को हैदराबाद के नोवोटेल होटल में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी थी।
इस हाई-प्रोफाइल रिसेप्शन पार्टी में खेल जगत से वी चामुंडेश्वरनाथ, किदांबी श्रीकांत, ज्वाला गुट्टा, अश्विनी पोनप्पा, सुधीर बाबू और सिनेमा इंडस्ट्री से नागार्जुन, रकुल प्रीत सहित कई चर्चित चेहरे शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़ें

पेरिस ओलंपिक: भारत को पहला मेडल, मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here