Shravani Mela: श्रावणी मेले के लिए रांची-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव, नया टाइम टेबल जारी [Change in schedule of Ranchi-Bhagalpur special train for Shravani fair, new time table released]

0
30

Shravani Mela:

रांची। श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने रांची और भागलपुर के बीच चलने वाली श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की समय-सारणी, मार्ग, परिचालन दिवस और ट्रेन संख्या में बदलाव किया है। यह नई व्यवस्था 12 जुलाई 2025 से लागू होकर 12 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगी।

रांची से भागलपुर जाने वाली ट्रेन – 08610

रांची से भागलपुर के लिए अब ट्रेन संख्या 08610 के अंतर्गत स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन हर शनिवार और सोमवार को रांची से रवाना होगी। कुल 10 फेरे लगाए जाएंगे। ट्रेन रांची से रात 11:00 बजे चलेगी और मूरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, जसीडीह, किउल तथा सुल्तानगंज होते हुए दोपहर 1:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

भागलपुर से रांची वापसी – 08689

भागलपुर से रांची के लिए वापसी ट्रेन संख्या 08689 चलाई जाएगी। यह ट्रेन 13 जुलाई से 12 अगस्त तक हर रविवार और मंगलवार को भागलपुर से रवाना होगी। कुल 10 फेरे होंगे। यह ट्रेन भागलपुर से दोपहर 1:50 बजे रवाना होकर देवघर, जसीडीह, किउल, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना और मूरी होते हुए रांची अगली सुबह 5:45 बजे पहुंचेगी।

कोच संरचना और यात्री सुविधाः

इस विशेष ट्रेन में कुल 14 कोच लगाए जाएंगे। इनमें 2 एसएलआरडी (लगेज सह गार्ड कोच), 3 सामान्य श्रेणी कोच और 9 स्लीपर क्लास कोच शामिल हैं।

रेलवे की अपीलः

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले संबंधित स्टेशन या आधिकारिक पोर्टल से ट्रेन के समय और उपलब्धता की पुष्टि कर लें। यह विशेष ट्रेन श्रावणी मेला की भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें 

Shravani Fair 2025: श्रावणी मेला में भक्तों के लिए रांची-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का नया शेड्यूल जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here