Kapil Sharma:
मुंबई, एजेंसियां। मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। कनाडा में स्थित उनके रेस्टोरेंट ‘कैप्स कैफे’ पर हाल ही में हुई फायरिंग की घटना के बाद अब मुंबई स्थित उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शुक्रवार सुबह मुंबई पुलिस की एक टीम अचानक ओशिवारा में उनके घर पहुंची, जिससे इलाके में हलचल मच गई।
DLH एनक्लेव की 7वीं और 9वीं मंजिल
कपिल शर्मा DLH एनक्लेव की 7वीं और 9वीं मंजिल पर अपने परिवार के साथ रहते हैं। पुलिस की मौजूदगी के दौरान इलाके की सुरक्षा अस्थायी रूप से कड़ी कर दी गई थी। सूत्रों के अनुसार, यह दौरा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए था। पुलिस यह देखना चाहती थी कि कपिल की सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम हैं, कितने सिक्योरिटी गार्ड तैनात हैं और किन एजेंसियों की जिम्मेदारी है।
मुंबई सिक्योरिटी फोर्स की पैट्रोलिंग
इस बीच, गोरेगांव फिल्म सिटी, जहां कपिल अपनी शूटिंग करते हैं, वहां भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई सिक्योरिटी फोर्स की पैट्रोलिंग अब वहां लगातार हो रही है और पुलिस तथा निजी सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल भी बढ़ाया गया है। गौरतलब है कि गुरुवार तड़के कपिल के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इससे खतरे की आशंका जरूर बढ़ गई है। मुंबई पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है और किसी भी अनहोनी से पहले पूरी तैयारी कर रही है। इस खबर के सामने आने के बाद कपिल शर्मा के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं और पुलिस से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Kapil Sharma: कपिल शर्मा का नया लुक देखकर हैरान हुए फैंस, ट्रांसफॉर्मेशन पर पूछे कई सवाल