Sanjay Singh:
पटना, एजेंसियां। आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अब पूरी तरह बीजेपी की कठपुतली बन चुका है और उसकी निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो चुके हैं।
संजय सिंह ने कहा
संजय सिंह ने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी पूरी तरह तैयार है। पार्टी राज्य की 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति बना रही है, और उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। उन्होंने कहा, “हम बिहार में दिल्ली मॉडल लेकर आएंगे। जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा।”चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट रिवीजन से लेकर चुनाव कार्यक्रम तक, हर निर्णय बीजेपी के इशारे पर लिया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि आयोग की निष्पक्षता खत्म हो चुकी है और यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।
संजय सिंह ने बिहार की जनता से की अपील
संजय सिंह ने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि वो अब जागरूक हो चुकी है और आगामी चुनाव में अपने मत से सच्चे लोकतंत्र की वापसी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि “AAP सिर्फ दिल्ली और पंजाब तक सीमित नहीं है, अब बिहार की सड़कों पर भी जनता के हक़ की आवाज बुलंद होगी।”आम आदमी पार्टी ने इस बयान के साथ बिहार में अपने अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी है और आने वाले दिनों में पूरे राज्य में जनसभाएं और संवाद कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें
संजय सिंह का बीजेपी पर हमला, पूछा- ‘TDP का विरोध क्यों नहीं किया?’