Priya Nair:
नई दिल्ली, एजेंसियां। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने शुक्रवार को ऐतिहासिक फैसला लेते हुए प्रिया नायर को अपना नया मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया। इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई, जो 5 प्रतिशत बढ़कर 2529.85 रुपये पर पहुंच गए। यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि 92 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला इस शीर्ष पद पर आ रही हैं।
कौन है प्रिय नायर ?
प्रिया नायर, जो फिलहाल HUL की पेरेंट कंपनी यूनिलीवर में ब्यूटी एंड वेलबीइंग की प्रेसिडेंट हैं, 31 जुलाई को पद छोड़ने वाले रोहित जावा की जगह लेंगी। रोहित जावा ने पिछले दो साल तक कंपनी का नेतृत्व किया। प्रिया का कार्यकाल 5 साल का होगा, जो 31 जुलाई, 2030 तक चलेगा। प्रिया नायर का HUL के साथ जुड़ाव 1995 से है। उन्होंने कंपनी के होम केयर, ब्यूटी एंड वेलबीइंग और पर्सनल केयर जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों में नेतृत्व किया है। 2014 से 2020 तक वह होम केयर सेगमेंट की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहीं, और 2020 से 2022 के बीच ब्यूटी और पर्सनल केयर की जिम्मेदारी संभाली।
सनसिल्क और क्लीयर
प्रिया ने डव, सनसिल्क और क्लीयर जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ 13.2 बिलियन यूरो का बिजनेस संभाला है। उनकी यह नियुक्ति बाजार और निवेशकों को काफी पसंद आई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, 44 एनालिस्ट्स में से 28 ने HUL के शेयर पर ‘खरीदें’ की रेटिंग दी है। इस नियुक्ति से HUL को नेतृत्व में नया ऊर्जा और मजबूत दिशा मिलने की उम्मीद है, जबकि कंपनी के शेयर बाजार में भी इसका सकारात्मक असर देखने को मिला है।
इसे भी पढ़ें
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा