Patna Veterinary College:
पटना, एजेंसियां। राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में खेलने के दौरान मारपीट और फायरिंग की घटना से छात्र आक्रोशित हैं। इस घटना में छात्र मयंक के हाथ में गोली लगी है। घटना के बाद शुक्रवार को वेटनरी कॉलेज के छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कॉलेज कैंपस में प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह घटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की है।
दो दिन पहले भी हुआ था विवादः
पुलिस के अनुसार चार-पांच दिन पहले ग्राउंड में खेलने को लेकर कुछ छात्रों और बाहरी लोगों के बीच विवाद हुआ था। गुरुवार शाम पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में फिर से बहस शुरू हुई, जो मारपीट में बदल गई। इस दौरान एक शख्स ने फायरिंग कर दी, जिसमें छात्र मयंक जख्मी हो गए। हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने फायरिंग की बात से इनकार किया है और दावा किया कि बाहरी लोग ग्राउंड में घुस आए थे, जिन्हें रोकने पर उन्होंने गोली चलाई।
कैंपस में सुरक्षा का अभावः
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था की कमी को लेकर गंभीर आरोप लगाए। छात्राओं ने बताया कि कैंपस में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं और छेड़खानी की घटनाएं आम हैं। शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती। छात्रों ने बताया कि चार दिन पहले कार्तिक नामक युवक ने धमकी दी थी। गुरुवार को छात्र शिवम और प्रिंस को निशाना बनाकर फायरिंग की गई।
इसे भी पढ़ें
एलबीएसएम कॉलेज की समस्याओं को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, जड़ा ताला