Virat Kohli:
नई दिल्ली, एजेंसियां। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर अपना पहला बयान दिया है। हाल ही में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा आयोजित एक खास गाला डिनर में कोहली ने इस बात पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी काली की है। जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी काली करनी पड़े, तो समझ जाओ कि अब समय आ गया है।” यह बयान उनकी टेस्ट रिटायरमेंट की ओर इशारा था। इस कार्यक्रम में क्रिकेट के दिग्गज जैसे क्रिस गेल, केविन पीटरसन और रवि शास्त्री भी मौजूद थे।
Virat Kohli: विराट ने रवि शास्त्री की तारीफ की
विराट ने रवि शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा कि अगर शास्त्री का समर्थन उनके साथ नहीं होता तो शायद उनका टेस्ट करियर वैसा नहीं होता जैसा आज है। उन्होंने बताया कि रवि शास्त्री ने हमेशा उनका साथ दिया और उनका टेस्ट सफर उनके समर्थन के बिना अधूरा रहता। विराट ने 12 मई 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम की घोषणा से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इससे पहले वह टी20 क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं।
Virat Kohli: हाल ही में घरेलू रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी
विराट ने हाल ही में घरेलू रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी, लेकिन वहां भी उन्हें सफलता नहीं मिली। वहीं, उनकी आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) थी। रोहित शर्मा ने भी 7 मई को टेस्ट से संन्यास ले लिया था और अब दोनों खिलाड़ी केवल वनडे और टी20 फॉर्मेट में ही खेलते नजर आएंगे। इस बयान के साथ ही विराट ने अपनी नई शुरुआत की ओर इशारा किया है और फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है कि वे अब अपने क्रिकेट करियर के अगले अध्याय में क्या लेकर आएंगे।
इसे भी पढ़ें
विराट कोहली की मांग पर खिलाड़ियों के परिवार की यात्रा से जुड़े नियम में हो सकता है बदलाव