Bihar Bandh: विधानसभा के निकट राहुल-तेजस्वी का भाषण, 7 शहरों में ट्रेनें रुकीं, 12 हाईवे जाम [Bihar Bandh: Rahul-Tejaswi’s speech near the assembly, trains stopped in 7 cities, 12 highways jammed]

0
42

Bihar Bandh:

पटना, एजेंसियां। बिहार में बुधवार को महागठबंधन ने चुनाव आयोग के वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में बंद बुलाया है। इस दौरान 7 शहरों में ट्रेनें रोकीं गईं और 12 नेशनल हाईवे जाम किए गए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी विरोध में शामिल होने के लिए दिल्ली से पटना पहुंचे और यहां विरोध रैली में शामिल हुए। उनके साथ तेजस्वी यादव और पप्पू यादव भी थे। इनकम टैक्स चौराहे से राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य एक गाड़ी पर सवार होकर प्रदर्शन करते चुनाव आयोग के ऑफिस के लिए निकले।

Bihar Bandh: पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोकाः

पुलिस ने सभी नेताओं को सचिवालय थाने के बाद बैरिकेडिंग कर के रोका है। कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर जाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां से चुनाव आयोग का ऑफिस करीब 150 मीटर दूर है।

Bihar Bandh: विधानसभा के निकट हुई सभाः

यहां से आगे बढ़कर विधानसभा के पास मार्च पहुंचा, तो पुलिस ने रोक दिया। यहां खुले वाहन पर सवार होकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने सभा की। उन्होंने कहा कि गरीबों-दलितों का नाम वोटर लिस्ट से काटने की साजिश चुनाव आयोग कर रहा है।

Bihar Bandh: इन पार्टियों ने किया बंद का समर्थनः

बिहार बंद में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, वाम दल, वीआईपी पार्टी और जन अधिकार पार्टी (पप्पू यादव) समेत महागठबंधन के 6 से ज्यादा दल शामिल हैं। बिहार बंद के दौरान 12 नेशनल हाईवे जाम किए गए। समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, मोतिहार, वैशाली, पटना और औरंगाबाद में लोग घंटों जाम में फंसे रहे। दरभंगा, भोजपुर, सुपौल, जहानाबाद, पटना, मुंगेर, अररिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोका गया।

इसे भी पढ़ें

वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में बिहार बंद, भोजपुर, जहानाबाद, दरभंगा में ट्रेनें रोकीं, 3 शहरों में हाईवे जाम राहुल गांधी पटना पहुंचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here