MLA Siddharth Saurabh:
नौबतपुर, एजेंसियां। विक्रम विधानसभा के नौबतपुर वार्ड नंबर-7 में बनी नई सड़क का उद्घाटन स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से विक्रम विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं और आज नई सड़क का उद्घाटन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
MLA Siddharth Saurabh: विधायक ने बताया
विधायक ने बताया कि नई सड़क बनने से क्षेत्रवासियों को आने-जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी और स्थानीय जनता को यातायात संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी। इस मौके पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष शंकर शर्मा, भाजपा नेता अखिलेश सिंह, जदयू नेता शैलेन्द्र सिंह और राजकुमार पासवान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। सिद्धार्थ सौरभ ने जनता से भी विकास कार्यों में सहयोग और समर्थन की अपील की।
इसे भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाले की CBI जांच पर लगाई रोक