JCECEB canceled result: JCECEB ने बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट किया रद्द [JCECEB canceled the result of B.Ed, M.Ed and B.P.Ed Entrance Exam 2025]

0
77
Ad3

JCECEB canceled result: काउंसलिंग स्थगित

रांची। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने वर्ष 2025 की बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षाओं के परिणामों को रद्द कर दिया है। साथ ही 7 जुलाई से शुरू होने वाली प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया को भी तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में अधिसूचना उप परीक्षा नियंत्रक रंजीता हेंब्रम के हस्ताक्षर से जारी की गई है।

पहले जारी परिणामों के आधार पर

इससे पहले जारी परिणामों के आधार पर बीएड के 45,084, एमएड के 608 और बीपीएड के 187 अभ्यर्थियों की सूची सार्वजनिक की गई थी। परिषद ने अभ्यर्थियों को 6 जुलाई से उनकी OMR शीट की स्कैन कॉपी डाउनलोड करने की सुविधा भी दी थी। हालांकि, परिणाम रद्द करने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है, जिससे छात्रों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है और शिक्षा जगत में चर्चाएं तेज हो गई हैं। पर्षद जल्द ही नए कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

झारखंड लोक सेवा आयोग

इस बीच, झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की मुख्य परीक्षा भी विवादों में घिर गई है। एक अभ्यर्थी विकास चंद्र द्वारा रांची हाईकोर्ट में दाखिल रिट याचिका में JPSC की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन को चुनौती दी गई है। याचिका में आरोप है कि मूल्यांकन ऐसे शिक्षकों से कराया गया जिनके पास न तो 10 वर्षों का अनुभव है और न ही वे स्थायी शिक्षक हैं। इसके बजाय संविदा या घंटी आधारित शिक्षकों से मूल्यांकन कराया गया है, जो JPSC की नियमावली और विज्ञापन शर्तों का उल्लंघन है।इन दोनों परीक्षाओं को लेकर लिए गए निर्णयों से हजारों छात्र प्रभावित हुए हैं और अब सभी की नजरें इन शैक्षणिक संस्थाओं की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

इसे भी पढ़ें

बीएड शिक्षकों के लिए मंत्री संजय यादव ने कर दी ये बड़ी घोषणा