Brutally murdered Bihar: बिहार में 5 आदिवासियों की नृशंस हत्या, सीएम हेमंत ने नीतीश से की सख्त कार्रवाई की मांग [5 tribals brutally murdered in Bihar, CM Hemant demands strict action from Nitish]

0
23

Brutally murdered Bihar:

पटना, एजेंसियां। बिहार के पूर्णिया में 5 आदिवासियों की नृशंस हत्या कर दी गई है। डायन बिसाही के शक में हत्या करने के बाद अपराधियों ने शवों को जलाकर झाड़ियों में फेंक दिया। इस जघन्य हत्याकांड तको लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि इस कृत्य को जिसने भी अंजाम दिया है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हेमंत सोरेन ने बिहार में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जाहिर की है।

Brutally murdered Bihar: अंधविश्वास का खौफनाक चेहराः

दरअसल, बिहार के पूर्णिया जिले में अंधविश्वास का खौफनाक चेहरा सामने आया है, जहां रविवार की रात डायन बताकर एक ही आदिवासी परिवार के 5 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर लिखा,”बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि दोषियों को शीघ्र से शीघ्र पकड़ उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु उचित कदम उठाने का निर्देश दें। बिहार में आदिवासियों/दलितों पर लगातार बढ़ता अत्याचार अत्यंत चिंता का विषय है।”

Brutally murdered Bihar: पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तारः

पूर्णिया के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि यह हत्याकांड डायन के शक के कारण हुआ है। टेटमा गांव में रहने वाले रामदेव उरांव के बच्चे की मौत तीन दिन पहले हो गई थी। इसके बाद गांव में यह अफवाह फैल गई कि मौत का कारण किसी ने जादू-टोना किया है, और शक की सुई सीधे पीड़ित परिवार की ओर घूम गई। इसी अंधविश्वास के चलते रविवार देर रात आरोपियों ने पूरे परिवार को निशाना बनाया। पाँचों को मारने के बाद उनके शवों को गांव से बाहर एक झाड़ी में ले जाकर जलाया गया। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है।

इसे भी पढ़ें

Witches Brutally Murdered: पूर्णिया में डायन के शक में 5 आदिवासियों की नृशंस हत्या, शव भी जला दिये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here