Sub Tehsil and college: छत्तीसगढ़ के पंडरिया में उप तहसील और महाविद्यालय की नई शुरुआत, छात्राओं के लिए 5 नई मुफ्त बस सेवाएं शुरू [New start of sub tehsil and college in Pandaria, Chhattisgarh, 5 new free bus services started for girl students]

0
9

Sub Tehsil and college:

रायपुर, एजेंसियां। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र को विकास की कई सौगातें दी हैं। उन्होंने वर्चुअली महतारी अलंकरण सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पंडरिया में 72 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने रणवीरपुर में नई उप तहसील, बिरेंद्र नगर में महाविद्यालय, पंडरिया में 250 सीटों वाले नवीन नालंदा परिसर, कुण्डा में महाविद्यालय के नए भवन, और नया नगर पालिका भवन स्थापित करने की घोषणा की।

छात्राओं की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए

इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग-130ए के 2.1 किलोमीटर हिस्से को चौड़ा कर चार लेन में बदला जाएगा। छात्राओं की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए पंडरिया, पांडातराई, पिपरिया, सहसपुर लोहारा और कवर्धा के कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए 5 नई निःशुल्क बस सेवाओं की शुरुआत की गई है, जिससे अब कुल 8 फ्री बसें चलेंगी। मुख्यमंत्री साय ने बताया कि अटल डिजिटल सेवा केंद्र राज्य की 1,460 ग्राम पंचायतों में शुरू हो चुके हैं और जल्द ही सभी पंचायतों तक यह सुविधा पहुंचेगी। रजिस्ट्री प्रक्रिया को भी अधिक पारदर्शी और सस्ता बनाने की दिशा में कदम उठाए गए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इसे पंडरिया के लिए ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि यह पहल बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा में मील का पत्थर साबित होगी। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद संतोष पाण्डेय ने भी इसे ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि बताया। विधायक भावना बोहरा ने जानकारी दी कि पिछले 18 महीनों में पंडरिया क्षेत्र में 600 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं और हरिनाला पुल व बाईपास जैसे प्रोजेक्ट्स पर तेजी से कार्य जारी है।

इसे भी पढ़ें

Government B.Ed College: पाकुड़ के एकमात्र सरकारी बीएड कॉलेज की मान्यता रद्द, NCTE ने दिया था दो माह का समय छात्रों ने किया प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here