Shravani Mela special trains: श्रावणी मेला के लिए चलेंगी 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें [17 pairs of special trains will run for Shravani Mela]

0
25

Shravani Mela special trains:

हाजीपुर, एजेंसियां। भारतीय रेलवे ने सावन के पावन महीने में श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुल 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें खासतौर पर समस्तीपुर रेल मंडल के कई प्रमुख रूटों पर चलाई जाएंगी, ताकि मेले में आने वाले लोग आसानी से और आराम से यात्रा कर सकें।

कहां से चलेंगी ट्रेनें?

इन स्पेशल ट्रेनों में जयनगर-आसनसोल, रक्सौल-देवघर
दानापुर-साहिबगंज
आसनसोल-पटना
बढ़नी-देवघर
गोंडिया-मधुपुर
जमालपुर-सुलतानगंज, जसीडीह-बैद्यनाथधाम, दुमका-जसीडीह
देवघर-जसीडीह
रेलवे ने इन रूटों पर श्रद्धालुओं के लिए ज्यादा सुविधा देने का खास इंतजाम किया है।
मुख्य ट्रेनों का टाइम टेबलः
जयनगर से आसनसोल (05597/05598): 11 जुलाई से 8 अगस्त तक, मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।
रक्सौल से देवघर (05545/05546): 13 जुलाई से 8 अगस्त तक, रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को।
दानापुर से साहिबगंज (03236/03235): 13 जुलाई से 10 अगस्त तक, हर रविवार।
आसनसोल से पटना (03511/03512): 11 जुलाई से 9 अगस्त तक, सप्ताह में पांच दिन।
बढ़नी से देवघर (05028/05027): 9 जुलाई से 10 अगस्त तक रोजाना चलेगी।
स्पेशल ट्रेनेः
इसके अलावा गोंडिया-मधुपुर, जमालपुर-सुलतानगंज, जमालपुर-देवघर, देवघर-गोड्डा, जसीडीह-बैद्यनाथधाम और दुमका-जसीडीह रूट पर भी विशेष ट्रेन सेवा उपलब्ध रहेगी।

रेलवे का खास इंतजामः

रेलवे ने मेले के लिए अतिरिक्त जनरल और स्लीपर क्लास कोच, बजट और यात्रियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। यात्रा को आसान बनाने के लिए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते टिकट बुक कर लें और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ट्रेन की जानकारी जरूर चेक करें।

इसे भी पढ़ें

Deoghar Shravani Mela 2025: डॉक्टरों की ड्यूटी लिस्ट में होगी बड़ी फेरबदल, स्वास्थ्य विभाग जल्द जारी करेगा नई सूची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here