IND vs ENG 2nd Test:
एजबेस्टन, एजेंसियां। एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। पहले सेशन में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जो रूट और बेन स्टोक्स को लगातार दो गेंदों पर आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। इसके बाद इंग्लैंड की स्थिति नाजुक हो गई है और उन्हें फॉलो ऑन का खतरा टालने के लिए 388 रन बनाने होंगे।
जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक
इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने मजबूत साझेदारी की है, दोनों ने अर्धशतक जड़ा। वहीं, टीम इंडिया अब छठे विकेट के लिए कोशिश कर रही है। रविंद्र जडेजा और बाकी स्पिनरों ने ब्रूक और स्मिथ की जोड़ी को तोड़ने की रणनीति बनाई है। भारत ने दूसरे दिन तक अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी और अब तीसरे दिन भी वे मैच पर दबाव बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Team India: एजबेस्टन टेस्ट 2 जुलाई से, यहां कभी नहीं जीती टीम इंडिया