Radha Krishna Kishore:
रांची। झारखंड के वित्त मंत्री और छतरपुर से कांग्रेस विधायक राधा कृष्ण किशोर ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्ष 2029 में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। यह घोषणा उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के पाटन प्रखंड के गांवों के दौरे के दौरान की।
Radha Krishna Kishore:उनका राजनीतिक सफर
उनके राजनीतिक सफर के बारे में बात करे तो राधा कृष्ण किशोर ने 1980 में कांग्रेस के टिकट पर पहली बार चुनाव जीतकर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी और 2024 में वह छठी बार विधायक निर्वाचित हुए। वर्तमान सरकार में उन्हें वित्त मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने कहा कि राजनीति की शुरुआत जिस स्थान से की थी, उसी जगह से अब वे इसका समापन करेंगे। उन्होंने अपने वर्तमान कार्यकाल को बेहद खास बताते हुए कहा कि यह कार्यकाल जनता के लिए समर्पित रहेगा और इसमें वे क्षेत्र के लिए कुछ ऐसा करेंगे, जिसे लोग वर्षों तक याद रखें। खासकर पाटन-छतरपुर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।
Radha Krishna Kishore:वित्त मंत्री ने कहा
वित्त मंत्री ने कहा कि उनके कार्यकाल में शिक्षा, चिकित्सा, यातायात और सिंचाई जैसे मूलभूत क्षेत्रों पर विशेष रूप से काम किया जाएगा, ताकि आम जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि आने वाले समय में वे अच्छे, योग्य, शिक्षित और कर्मठ प्रतिनिधि का चयन करें, जो जनता की सेवा निष्ठा से कर सके। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे पाटन और छतरपुर दोनों क्षेत्रों के विधायक हैं और उनके दरवाजे हमेशा सभी वर्गों और लोगों के लिए खुले रहेंगे। राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि अंतिम कार्यकाल में वे हर वर्ग के लिए ईमानदारी से काम करेंगे और अपनी राजनीतिक यात्रा का समापन जनता के आशीर्वाद के साथ करेंगे।
इसे भी पढ़ें
बाबूलाल पहुंचे ऑर्किड अस्पताल, राधा कृष्ण किशोर और महुआ माजी से की मुलाकात