ED raids Amba Prasad: अंबा प्रसाद के ठिकानों पर ED का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला [ED raids Amba Prasad’s premises, the case is related to money laundering]

0
198
Ad3

ED raids Amba Prasad:

रांची। ईडी की टीम ने शुक्रवार सुबह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद से जुडेर 8 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है। यह छापेमारी रांची और हजारीबाग जिले के विभिन्न ठिकानों पर की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, एक टीम रांची के किशोरगंज इलाके में अंबा प्रसाद के आवास पर पहुंची, जबकि दूसरी टीम बड़कागांव और हजारीबाग में मौजूद ठिकानों की तलाशी ले रही है।

आरकेटीसी कोल ट्रांसपोर्टिंग मामले में हो रही कार्रवाईः

यह पूरा मामला आरकेटीसी कोल ट्रांसपोर्टिंग से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़ा हुआ है। बता दें कि इससे पहले 18 मार्च 2024 को भी ईडी ने अंबा प्रसाद, उनके पिता योगेंद्र साव और परिजनों के ठिकानों पर छापा मारा था। उस समय हजारीबाग और आसपास के कुल 17 ठिकानों को जांच के दायरे में लिया गया था। उस कार्रवाई में करीब 20 लाख रुपये नकद और कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए थे।

यह कार्रवाई हजारीबाग में कीमती लीज जमीन पर अवैध कब्जे के आरोपों की जांच के तहत हुई थी। ईडी ने अंबा प्रसाद और उनके पिता के खिलाफ ईसीआईआर दर्ज कर रखा है। इससे पहले भी एजेंसी रांची, हजारीबाग और मुंबई के कई ठिकानों पर दबिश दे चुकी है।

इसे भी पढ़ें

IAS Pooja Singhal: मनरेगा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में IAS पूजा सिंघल को बड़ा झटका, विदेश जाने का रास्ता बंद