Shravani Mela: श्रावणी मेलाः प्रसाद के निर्धारित मूल्य से अधिक लिया, तो कार्रवाई, प्रशासन ने जारी की दरें [Shravani Mela: If you charge more than the prescribed price for Prasad, then action will be taken, administration has released the rates]

0
24

Shravani Mela:

देवघर। झारखंड के देवघर में राजकीय श्रावणी मेला 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है। यह मेल 9 अगस्त तक चलेगा। इसकी तैयारी में देवघर प्रशासन जुटा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कई जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

प्रसाद की गुणवत्ता और कीमत पर रहेगी नजरः

प्रसाद सामग्रियों की गुणवत्ता व कीमतों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य जिला प्रशासन ने चूड़ा, ईलायची दाना और पेड़ा की कीमत निर्धारित कर दी हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए है कि निर्धारित दर से अधिक राशि कोई भी नहीं वसूलेगा। अगर कोई दुकानदार एस करते पकड़ जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा चूड़ा, ईलायची दाना और पेड़ा के गुणवत्ता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रशासन ने आम श्रद्धालुओं और आम लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के नियमितता की सूचना वे तुरंत प्रशासन को दें।

इस प्रकार है प्रसाद की निर्धारित दरें:

रायपुर चुड़ा की कीमत 5000 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है, जो कि 80 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से है। वहीं वर्द्धमान चुड़ा की कीमत 4800 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल है, जिसका प्रति किलोग्राम मूल्य 60 रुपये है।

दो प्रकार के पेड़ेः

यहां पेड़ा दो प्रकार की सामग्री के आधार पर बनाया जाता है। पहले प्रकार में 800 ग्राम खोवा और 200 ग्राम चीनी प्रयोग की जाती है, जिसकी कीमत 400 रुपये प्रति किलो है। दूसरे प्रकार में 700 ग्राम खोवा और 300 ग्राम चीनी का उपयोग होता है, जिसकी दर 360 रुपये प्रति किलो तय की गई है। वहीं ईलायची दाना की कीमत 5500 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है, जो कि 80 रुपये प्रति किलोग्राम के अनुसार है।

इसे भी पढ़ें 

Shravani Mela 2025:श्रावणी मेला 2025 की तैयारी तेज, DC ने बिहार-झारखंड के अधिकारियों की बैठक में साझा की जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here