Bangladeshi infiltration:
रांची। झारखंड में बीजेपी ने बांग्लादेशी घुसपैठ, धर्मांतरण और आदिवासियों की घटती संख्या को लेकर बड़ी पदयात्रा निकालने की योजना बनाई है। यह पदयात्रा तीन साल तक चलेगी और राज्य के हर कोने में जाएगी। पदयात्रा सप्ताह में तीन से चार दिन आयोजित की जाएगी, जिससे जनता में जनजागरण किया जा सके।
बीजेपी नेताओं निशिकांत दुबे
इस पदयात्रा का नेतृत्व वरिष्ठ बीजेपी नेताओं निशिकांत दुबे, चंपई सोरेन, बाबूलाल मरांडी और हाल ही में पार्टी में शामिल हुए सिदो कान्हो के वंशज मंडल मुर्मू करेंगे। बीजेपी का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य अवैध घुसपैठ, धर्मांतरण और आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के मुद्दों को लेकर जनता को जागरूक करना है।
बीजेपी ने साफ किया
बीजेपी ने साफ किया है कि इस यात्रा का चुनाव से कोई संबंध नहीं है क्योंकि झारखंड में अगले चुनाव तक चार साल से ज्यादा का वक्त बाकी है। पार्टी का मानना है कि यह तीन साल का अभियान संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए है। यह पदयात्रा राज्य के प्रत्येक तहसील में जाकर स्थानीय लोगों से जुड़ने का काम करेगी और बीजेपी की पकड़ को मजबूत करेगी।
इसे भी पढ़ें
धर्मांतरण और बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ चंपाई सोरेन ने फिर खोला मोर्चा