Bageshwar Dham Accident : बागेश्वरधाम में हादसा, टेंट गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत, 10 घायल [Accident in Bageshwar Dham, 1 devotee died and 10 injured due to tent collapse]

0
17

Bageshwar Dham Accident :

भोपाल, एजेंसियां। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम परिसर में गुरुवार 3 जुलाई की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह की आरती के दौरान अचानक एक टेंट गिर जाने से एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हो गए।

आरती में शामिल थे श्रद्धालुः

यह हादसा उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में आरती में शामिल थे। तेज हवा या निर्माण में किसी खामी के कारण एक भारी टेंट अचानक भरभरा कर गिर गया, जिससे कुछ लोग उसके नीचे दब गए और वहां अफरा-तफरी मच गई। टेंट को खड़ा करने के लिए इस्तेमाल किए गए एक लोहे के रॉड से सिर में चोट लगने के कारण 50 वर्षीय श्याम लाल कौशल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। श्याम लाल कौशल अयोध्या के निवासी थे और उनका मूल गांव उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में था। उनके परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी उनके साथ यहां आए थे।

इसे भी पढ़ें

Bageshwar Dham: शिखर धवन और सोफी शाइन पहुंचे बागेश्वर धाम, क्रिकेट मैच के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री बने गेंदबाज 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here