DSPMU : 6 HOD बने सीनेटर, डॉ. अनुपम के नाम पर विवाद [DSPMU: 6 HODs become senators, controversy over Dr. Anupam’s name]

0
21

DSPMU:

रांची। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) में आधा दर्जन विभागों के एचओडी को सीनेट सदस्य बनाया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन के प्रस्ताव पर राजभवन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस संबंध में अवर सचिव विश्वनाथ झा ने डीएसपीएमयू के प्रभारी कुलपति सह दक्षिणी छोटानागपुर के कमिश्नर अंजनी कुमार मिश्र को पत्र भेजकर सीनेट सदस्य के पद नामित करने की जानकारी दी गई है।

डॉ अनुपम का कार्यकाल हो चुका है खत्मः

राजभवन के पत्र में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी एक्ट की धारा 18 (9) के तहत एचओडी को सीनेट सदस्य के पद पर नामित किया गया है। लेकिन डॉ. अनुपम कुमार का फिजिक्स विभाग के एचओडी का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो गया है। इस विभाग के एचओडी डॉ. जेपी शर्मा हैं। एचओडी के रुप में डॉ. जेपी शर्मा की नियुक्ति की जानी चाहिए थी। क्योंकि, एचओडी के पद के नाते सीनेट सदस्य बनाया गया है।

ये बने हैं सीनेट सदस्यः

गणित विभाग की एचओडी डॉ. अनिता कुमारी को सीनेट सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा जनजातीय विभाग के एचओडी डॉ. विनोद कुमार, साइकोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ. मीनाक्षी कुजूर, इतिहास विभाग के एचओडी डॉ. राजेश कुमार सिंह, संस्कृत विभाग के एचओडी डॉ. धन्नंजय बासुदेव द्विवेदी और फिजिक्स विभाग के एचओडी डॉ. अनुपम कुमार को सीनेटर बनाया गया है।

इसे भी पढ़े

DSPMU: हॉस्टल होगा खाली, कम अटेंडेंस वाले नहीं दे सकेंगे परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here