Pakistani celebrities:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बार फिर पाकिस्तान के कई प्रमुख सेलिब्रिटी के सोशल मीडिया हैंडल्स को भारत में बैन कर दिया गया है। शाहिद अफरीदी, माहिरा खान, फवाद खान, हानिया आमिर, मावरा होकेन, अली जफर और सबा कमर समेत कई सितारों के इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में “अवैलबल नहीं” दिखाया जा रहा है। यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब पहले बुधवार को इन अकाउंट्स पर लगे प्रतिबंध अस्थायी रूप से हटा दिए गए थे और कुछ घंटों के लिए ये भारत में दिखाई देने लगे थे। हालांकि गुरुवार को एक बार फिर ये हैंडल्स ब्लॉक कर दिए गए।
जानकारी के मुताबिक
जानकारी के मुताबिक, यह फैसला पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया, जिसमें कई लोगों की जान गई थी। भारत ने इसके जवाब में “ऑपरेशन सिंदूर” चलाया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इस दौरान भारत-पाकिस्तान संबंधों में और खटास आ गई। माना जा रहा है कि इन्हीं हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने पाकिस्तान के सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को एक बार फिर ब्लॉक कर दिया है।
खास बात यह है कि
हालांकि भारत सरकार की ओर से इस बैन पर आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है। खास बात यह है कि हानिया आमिर हाल ही में दिलजीत दोसांझ के साथ “सरदार जी 3” में नजर आई थीं, जिसे लेकर भारत में विवाद हुआ था। इसी तरह पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी भारत विरोधी बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। फिलहाल दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं, और सोशल मीडिया भी इस तनातनी का एक नया मंच बनता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
भारत और पाकिस्तान से बातचीत के जरिए समाधान निकालने को कहा: अमेरिका