Petrol pump worker beaten:
धनबाद। धनबाद, झरिया थाना क्षेत्र के चंद्रकांता पेट्रोल पंप पर मंगलवार को छुट्टे पैसे को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके चलते कुछ युवकों ने पंप कर्मियों के साथ मारपीट की। यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जानकारी के अनुसार, युवकों ने पेट्रोल भरवाने के बाद छुट्टे पैसों के लेकर झगड़ा शुरू किया और बात मारपीट तक पहुंच गई।
पंप कर्मियों ने घटना की सूचना झरिया थाना को दी
पंप कर्मियों ने इस घटना की सूचना झरिया थाना को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पेट्रोल पंप प्रबंधन ने भी घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई करने की योजना बना रही है।
इसे भी पढ़ें
हजारीबागः पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, 18 लाख लूटे