National Sports Policy 2025 : भारत में लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजरइन 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस [National Sports Policy 2025 launched in India, focus will be on these 5 pillars with an eye on Olympic 2036]

0
102
Ad3

National Sports Policy 2025 :

नई दिल्ली, एजेंसियां। एक सुसंगठित दृष्टि और भावी रणनीति के साथ, अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में ले जाने के लिए, स्वस्थ, सक्रिय और सशक्त नागरिकों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए और भारत को वैश्विक खेल मंच पर स्थापित करने के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय खेल नीति 2025 की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई को राष्ट्रीय खेल नीति (NSP) 2025 को मंजूरी दी, जो देश के खेल परिदृश्य को नए सिरे से आकार देने और नागरिकों को खेलों के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।

राष्ट्रीय खेल नीति को मंजूरी मिलने के बाद, केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने एक्स/ट्विटर पर पोस्ट किया, “यह ऐतिहासिक नीति जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देने, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, खिलाड़ियों के विकास को समर्थन देने और भारत को वैश्विक खेलों में एक ताकतवर राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए एक रणनीतिक रोडमैप प्रस्तुत करती है।

National Sports Policy 2025 :ओलंपिक 2036 पर नजरः

यह नई नीति राष्ट्रीय खेल नीति, 2001 की जगह लेगी और भारत को वैश्विक खेल शक्ति बनाने तथा अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों विशेष रूप से 2036 ओलंपिक खेलों में उत्कृष्टता के मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित करने के लिए एक रणनीतिक और दूरदर्शी रोडमैप प्रस्तुत करती है। NSP 2025 को केंद्रीय मंत्रालयों, नीति आयोग, राज्य सरकारों, राष्ट्रीय खेल महासंघों (NSFs), खिलाड़ियों, क्षेत्रीय विशेषज्ञों और आम जनता से परामर्श लेकर तैयार किया गया है।

इसे भी पढ़ें

Sports: भारतीय अंडर-19 टीम का इंग्लैंड दौरे के लिए एलान, आयुष म्हात्रे बने कप्तान