कोलकाता गैंगरेपः मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि, शरीर पर काटने, खरोंच के निशान [Kolkata gang rape: Medical examination confirms rape, bite and scratch marks on the body]

0
121
Ad3

Kolkata gang rape: TMC नेता बोले- दोस्त ही दोस्त का रेप करे, तो क्या करें

कोलकाता, एजेंसियां। कोलकाता के लॉ कालेज में गैंगरेप की पीड़ित छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हो गई है। मेडिकल जांच कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (CNMC) में की गई थी।

Kolkata gang rape:मारपीट की भी पुष्टिः

कस्बा पुलिस के अधिकारी के मुताबिक पीड़ित के साथ जबरदस्ती करने, शरीर पर काटने और नाखून से खरोंचने के निशान मिले हैं। उससे मारपीट की भी पुष्टि हुई है।

Kolkata gang rape:3 आरोपी धरे गये हैः

गैंगरेप केस के तीनों आरोपियों को कोर्ट ने शुक्रवार को 1 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस ने 26 जून को 2 आरोपियों और तीसरे आरोपी को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया था।

Kolkata gang rape:TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने दिया विवादित बयानः

उधर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने घटना को लेकर विवादित बयान दिया। बनर्जी ने कहा- अगर कोई दोस्त अपने दोस्त के साथ बलात्कार करता है तो क्या किया जा सकता है।
घटना 25 जून को हुई थी, वारदात कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर के गार्ड रूम में हुई थी। आरोपियों में मनोजीत मिश्रा (31), जैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20) शामिल हैं। मनोजीत मुख्य आरोपी है और कॉलेज का पूर्व छात्र है। जबकि जैब और प्रमित कॉलेज के छात्र हैं।

इसे भी पढ़ें 

Kolkata Law College Gangrape: कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here