Dhanbad liquor shop Raid:
धनबाद। धनबाद की सरकारी शराब दुकानों में अवैध रूप से नकली शराब बेचे जाने का खुलासा हुआ है। रांची उत्पाद विभाग की टीम की छापेमारी में नकली शराब बेचे जाने का पर्दाफाश हुआ।
नकली शराब 8 लेन रोड पर स्थित मेमको मोड़ और गोल बिल्डिंग के पास स्थित सरकारी शराब दुकानों से मिली है। छापेमारी में दोनों दुकानों से अलग-अलग पॉपुलर ब्रांडो की छोटी-बड़ी 450 बोतलों में नकली शराब मिली है।
Dhanbad liquor shop Raid: प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर बेची जा रही थी शराबः
नकली शराब भी प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर बेची जा रही थी। उत्पाद टीम ने मेमको मोड़ शराब दुकान से सेल्समैन राजेश कुमार, आकाश सिंह, अजय कुमार सिंह और गोल बिल्डिंग दुकान से सेल्समैन रंजीत कुमार और ब्रजेश कुमार को हिरासत में लेकर धनबाद उत्पाद विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Dhanbad liquor shop Raid: प्रिंट रेट से अधिक कीमत वसूलने की भी पुष्टिः
धनबाद में प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बेचे जाने को लेकर आए दिन हंगामा होता रहता है। इसकी शिकायत भी उत्पाद विभाग से की जाती थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होती थी। कई बार सरकारी दुकानों में नकली शराब बेचे जाने की शिकायत भी विभाग से की गई थी। छापेमारी के दौरान प्रिंट रेट से अधिक कीमत की वसूली की पुष्टि हुई।

Dhanbad liquor shop Raid: धनबाद उत्पाद विभाग को छापे की भनक नहीः
रांची उत्पाद विभाग की छापेमारी से धनबाद उत्पाद विभाग को अलग रखा गया था। मेमको मोड़ की दुकान से अलग-अलग ब्रांड की 217 और गोल बिल्डिंग शराब दुकान में 233 बोतल नकली शराब मिली। यह वे ब्रांड हैं, जिनकी खरीदारी अधिक होती है। कार्रवाई के बाद धनबाद उत्पाद विभाग को सूचना दी गई।
Dhanbad liquor shop Raid: नकली शराब और ज्यादा पैसे लेने की शिकायत पर कार्रवाईः
रांची उत्पाद मुख्यालय को जिले की सरकारी दुकानों में नकली शराब बेचे जाने और एमआरपी से अधिक पैसे की वसूली की शिकायत मिली थी। शिकायत की जांच के लिए रांची उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
इसकी सूचना धनबाद उपायुक्त को दी गई। उपायुक्त के निर्देश पर आरएन ठाकुर को दंडाधिकारी को नियुक्त किया। दंडाधिकारी की मौजूदगी में मेमको मोड़ और गोल बिल्डिंग स्थित दो सरकारी शराब दुकानों में एक साथ छापेमारी की गई।
इसे भी पढ़ें
संकट में झारखंड की शराब दुकानें, कभी भी हो सकती हैं बंद, जानिये वजह