Amitabh Bachchan:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की आवाज में बजने वाली साइबर क्राइम जागरूकता कॉलर ट्यून अब फोन से हटा दी जाएगी। यह कॉलर ट्यून केंद्र सरकार के साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए चलाए गए जागरूकता अभियान का हिस्सा थी। हर कॉल पर अमिताभ बच्चन की आवाज में एक प्री-रिकॉर्डेड संदेश बजता था, जिससे लोगों को साइबर अपराधों से सावधान रहने की सलाह दी जाती थी।
Amitabh Bachchan: 26 जून 2025
सरकार ने 26 जून 2025 से इस अभियान को खत्म करने का फैसला लिया है, जिसके बाद यह कॉलर ट्यून मोबाइल फोन से हट जाएगी। अमिताभ बच्चन ने पहले इस कॉलर ट्यून के कारण हुई ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि सरकार ने यह फैसला किया था, इसलिए उन्होंने इसे माना। वर्क फ्रंट पर, अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म “रामायण” में जटायु की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें