पटना,एजेंसियां। बिहार के छपरा जिले के मढ़ौरा स्थित रेल कारखाने में निर्मित होने वाले रेल इंजन जल्द ही विदेशों में निर्यात किए जाएंगे। यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में दी, और कहा कि मढ़ौरा में तैयार होने वाले करीब 100 लोकोमोटिव्स (locomotives) का निर्यात (export) जल्द ही शुरू होगा। इसके साथ ही भारत ऑस्ट्रेलिया को मेट्रो कोच निर्यात कर रहा है, जबकि ब्रिटेन, सऊदी अरब, फ्रांस सहित अन्य देशों को भी रेल डिब्बों के महत्वपूर्ण उपकरण भेजे जा रहे हैं।
क्या कहा रेल मंत्री ने
रेल मंत्री ने बताया कि यह वही कारखाना है जिसकी नींव लालू प्रसाद यादव ने रखी थी, लेकिन उसमें कोई खास काम नहीं हुआ था। इसके बाद 2014 में केंद्र सरकार ने इस पर काम शुरू किया और अब इसका परिणाम सामने आ रहा है। यह न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि अब बिहार में बने उत्पाद दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने जा रहे हैं।
आर्थिक मजबूती और वैश्विक पहचान
वैष्णव ने कहा कि रेलवे के इस अंतरराष्ट्रीय विस्तार से भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और भारतीय निर्मित रेल उपकरणों की वैश्विक पहचान बढ़ेगी। उन्होंने इस अवसर पर भारतीय रेलवे की प्रगति पर भी चर्चा की और बताया कि अब देश अपनी जरूरतों के साथ-साथ अन्य देशों की आवश्यकताओं को भी पूरा कर रहा है।
इसे भी पढ़ें