रांची। बरियातू रोड में बीते 7 मार्च की सुबह-सुबह कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा (coal trader bipin mishra) पर हुए जानलेवा हमला (Deadly attack) मामले में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रांची पुलिस ने इस मामले में 3 शूटर समेत 5 अपराधियों को पकड़ा है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना पर एसआईटी ने अपराधियों को अलग-अलग जगह से पकड़ा है। घटना में इस्तेमाल विदेशी हथियार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
बिपिन मिश्रा को गोली मारने के लिए अपराधियों ने विदेशी पिस्टल का इस्तेमाल किया था। गिरफ्तार सभी अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा जल्द ही इस मामले का खुलासा मीडिया के सामने करेंगे।
क्या है मामलाः
7 मार्च को बरियातू गर्ल्स स्कूल के समीप बिपिन मिश्रा बूटी मोड़ की ओर अपनी कार मोड़ रहे थे। उसी समय मृतक कुख्यात अमन साहू के दो गुर्गों ने उन पर फायरिंग की थी। वहीं, तीसरा अपराधी गली में बाइक लेकर खड़ा था। हमला करने के बाद गली से अंदर-अंदर वे लोग डीआइजी ग्राउंड, कोकर होते हुए बूटी मोड़ की ओर भाग गये थे।
हमले के बाद डीआइजी सह एसएसपी ने सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था। इसमें छह लोगों टीम शामिल थी। गिरफ्तार अपराधियों में से एक पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा है।
इसे भी पढ़ें
जमशेदपुर में दिनदहाड़े बीच बाजार में युवक की गोली मारकर हत्या