US प्रेसिडेंट बोले- पत्रकार ने TV में जगह बना ली
वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक रिपोर्टर का माइक उनके चेहरे से टकरा गया। इससे ट्रम्प चौंक गए, फिर मजाकिया अंदाज में कहा, ‘आज ये अब बड़ी खबर बन गई। क्या आपने ये देखा।’ लोगों ने इसे राष्ट्रपति की सुरक्षा में चूक बताया।
पिछले साल ट्रम्प पर जानलेवा हमला हुआ था:
ट्र्म्प 13 जुलाई 2024 को पेनसिल्वेनिया के बटलर शहर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक गोली ट्रम्प के कान को छूते हुए निकल गई। 20 साल के युवक थॉमस क्रूक्स ने AR-15 राइफल से 8 गोलियां चलाई थीं। फायरिंग के तुरंत बाद सीक्रेट सर्विस ने उसे मार गिराया था।
इसे भी पढ़ें
ट्रम्प बोले- भारत टैरिफ में कटौती पर सहमत; कनाडा-मेक्सिको पर टैरिफ 30 दिन के लिए टाला