मुंबई, एजेंसियां। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी मैच खेला जाता है तो क्रिकेट प्रशंसकों का रोमांच दोगुना हो जाता है। प्रशंसकों को ये रोमांच एक बार और देखने को मिल सकता है। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आइएमएल) 2025 में एक बार फिर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा।
पिछले साल की चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में एक-दूसरे का सामना किया था, जहां इंडिया ने 4 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। अब, इस बार आइएमएल 2025 के सेमीफाइनल में दोनों टीमें फिर से आमने-सामने होंगी।
13 मार्च को इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा, जहां ऑस्ट्रेलिया को दुसरे स्थान पर रहकर नॉकआउट में भाग लेना है। इंडिया मास्टर्स टीम में झारखंड के शहबाज नदीम भी शामिल है वहीं इस टीम के कप्तान सचिन तेंडुलकर हैं।
इसे भी पढ़ें
सेमीफाइनल में भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने वनडे से लिया संन्यास