रांची। झारखंड कोरियर एसोशिएसन के पदाधिकारियों की एक बैठक एसोशिएसन के अध्यक्ष प्रेम मित्तल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से होली के अवसर पर अवकाश की चर्चा की गई। बैठक का संचालन सचिव प्रदीप राजगढ़िया ने किया। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार होली के अवसर पर सभी कोरियर कंपनियां 14 मार्च (शुक्रवार) और 15 मार्च (शनिवार) को बंद रहेंगी।
इसके अगले दिन 16 मार्च को रविवार की साप्ताहिक बंदी है। इसके पूर्व 13 मार्च को होलिका दहन के दिन कोरियर के कार्यालय समय से पूर्व जल्दी ही बंद हो जाएंगे और काम प्रभावित रहेगा। इस प्रकार होली पर कोरियर सेवाएं लगातार चार दिनों तक प्रभावित होंगी।
इसे भी पढ़ें
UP: होली पर यूपी सरकार का तोहफा: 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर