इंफाल, एजेंसियां। इंफाल से फर्जी कॉल का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद पुरे राज्य में फर्जी कॉल को लेकर हड़कंप मच गया।
क्या है मामला
दरअसल एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद राज्य के कई विधायकों को फोन आया। उसी बीच एक फ़ोन ऐसा भी आया जिसने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बताया और चार करोड़ रुपये की मांग की। जब पुलिस को इसकी शिकायत मिली तो जांच शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद तीन आरोपियों को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है और तीनों को इंफाल लाया गया। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के निधौरी कलां निवासी उवैश अहमद, दिल्ली के गाजीपुर निवासी गौरव नाथ और प्रियांशु पंत के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें