वॉशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका में मंदी की आशंका को लेकर व्यापारिक माहौल में तनाव लगातार बढ़ रहा था, खासकर ट्रेड वॉर के चलते। हालांकि, मंगलवार 12 मार्च को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंदी की संभावना को पूरी तरह से नकार दिया। उनके इस बयान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में हल्की तेजी देखी गई और निवेशकों को कुछ राहत मिली, हालांकि कई निवेशक अभी भी सतर्क हैं।
अमेरिका में मंदी का कोई खतरा नहीं:
ट्रंप ने कहा कि उन्हें अमेरिका में मंदी का कोई खतरा नहीं दिख रहा, जिसके बाद बाजार में आश्वस्ति का माहौल बना। इससे पहले, व्यापारिक अनिश्चितताओं और ट्रेड पॉलिसियों के कारण निवेशक ज्यादा सावधानी बरत रहे थे और अपने पोर्टफोलियो में विविधता ला रहे थे। हालांकि, ट्रंप के बयान के बावजूद बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी भी निवेशक काफी सतर्क हैं और कुछ जोखिमों से बचने के लिए अतिरिक्त कैश रिजर्व कर रहे हैं।
ट्रंप का यू-टर्न:
कनाडा पर टैरिफ लगाने की धमकी वापस ली इस बीच, ट्रंप ने कनाडा पर 50% टैरिफ लगाने की धमकी भी वापस ले ली। पहले ट्रंप ने कनाडा से आने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ दोगुना करने की योजना का ऐलान किया था, लेकिन कुछ घंटों बाद ही उन्होंने इस फैसले पर यू-टर्न ले लिया। इसका असर अमेरिकी बाजार पर भी पड़ा, जहां हल्की तेजी देखी गई। अभी भी, अमेरिकी और वैश्विक बाजारों में ट्रेड वॉर और मंदी को लेकर सतर्कता बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने सुजैन विल्स को व्हाइट हाउस की पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया