दीवारों पर गालियां और फ्री गाजा जैसे नारे लिखे
वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। फिलिस्तीन समर्थकों ने स्कॉटलैंड में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के गोल्फ रिसॉर्ट में तोड़फोड़ की। यह तोड़फोड़ ट्रम्प के उस बयान के विरोध में की गई, जिसमें उन्होंने गाजा पर कब्जा कर उसे फिर से बसाने की बात कही थी। फिलिस्तीन समर्थकों ने गोल्फ रिसॉर्ट की दीवारों पर ‘फ्री गाजा’, ‘फ्री फिलीस्तीन’ और ‘गाजा बिकाऊ नहीं है’ जैसे नारे लिखे।
ट्रम्प की गोल्फ यात्रा पर 2 महीने में ₹156 करोड़ खर्च हुए:
दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रम्प ने 48 दिनों में से 13 दिन गोल्फ खेला है। इस दौरान वे 10 बार फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स और 3 बार मियामी इंटरनेशनल के पास के पास मौजूद गोल्फ पहुंचे। ट्रम्प की इन यात्राओं के दौरान सुरक्षा इंतजामों पर टैक्स पेयर्स के ₹156 करोड़ खर्च हो चुके हैं। ट्रम्प के पहले कार्यकाल में ऐसी यात्राओं पर ₹1,320 करोड़ खर्च हुए थे।
इसे भी पढ़ें