रांची। बक्सर से टाटानगर आने वाली ट्रेन नंबर 18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस में पुरुलिया के पहले छर्रा स्टेशन के पास बुधवार को आग लग गयी। आग ट्रेन के जनरल बोगी के बाथरूम में लगी।
वहीं बाथरूम से धुंआ निकलता देख ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोक दिया। घटना के बाद रेलवे प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। पुरुलिया से तत्काल राहत ट्रेन भेजी गयी।
वहीं दमकल को भी मौके पर भेजा गया। ट्रेन में मौजूद अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग नहीं बुझ सकी। ट्रेन अपनी रफ्तार से पुरुलिया स्टेशन की ओर बढ़ रही थी।
इसी बीच छर्रा स्टेशन के पास जनरल बोगी के बाथरूम से आग निकलने लगा। बताया जा रहा है कि आग किसी यात्री के सिगरेट पीने से लगी या शार्ट सर्किट से। फिलहाल ट्रेन को रोक दिया गया है। हालांकि घटना में किसी भी तरह के जान माल को क्षति नहीं पहुंची है। घटना की जांच की जा रही है
इसे भी पढ़ें
कुरुक्षेत्र से खजुराहो जा रही ट्रेन में लगी आग, मची अफरा – तफरी