छेड़छाड़, हैरेसमेंट की शिकायतें डीन-प्रिंसिपल देखेंगे
नई दिल्ली, एजेंसियां। होली से पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्स के लिए सख्त वॉर्निंग जारी की है। यूनिवर्सिटी ने कहा है कि हैरेसमेंट और खराब व्यवहार के लिए जीरो-टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई जाएगी। किसी भी तरह का दुर्व्यवहार होने पर डिसिप्लिनरी एक्शन लिया जाएगा।
डीन-प्रिंसिपल शिकायतों का निपटारा करेंगेः
होली के दौरान किसी तरह की छेड़छाड़, हैरेसमेंट, भद्दे कमेंट्स या शरारत होने पर यूनिवर्सिटी के नियमों और सेक्शुअल हैरेसमेंट ऑफ वुमन एट वर्कप्लेस एक्ट, 2013 के तहत एक्शन लिया जाएगा। इस तरह के मामलों में डीन और प्रिंसिपल शिकायतों को हैंडल करने का काम करेंगे।
कैंपस में होगी पुलिस पेट्रोलिंगः
होली के दिन लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए यूनिवर्सिटी ने लोकल पुलिस और उसकी इंटर्नल सिक्योरिटी टीम के साथ पार्टनरशिप की है। स्पेशल पुलिस पेट्रोल कैम्पस में घूमेंगे और प्रोक्टोरियल टीम ध्यान रखेंगी कि नियमों का सही ढंग से पालन हो रहा है या नहीं। इसी के साथ हॉस्टल और हॉल एंट्रीज के लिए भी सख्ती बरती जाएगी।
यूनिवर्सिटी ने कैम्पस सिक्योरिटी और कंट्रोल रूम्स के कॉन्टैक्ट डिटेल्स शेयर किए हैं। इसी के साथ स्टूडेंट्स को तुरंत शिकायत करने और रिपोर्ट करने के लिए अवेयर किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
DU में हिंदू स्टडीज में पीएचडी की तैयारी, जॉइंट डायरेक्टर बोलीं- इससे मौके बढ़ेंगे