रांची। झारखंड में अब तक दो बार ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) ली जा सकी है। राज्य बनने के बाद केवल 2013 और 2016 में ही इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। मंगलवार को सरकार ने सदन में कहा कि व शिक्षक पात्रता परीक्षा के संबंध में नियमावली बनाने में जुटी है। विधानसभा के वर्तमान बजट सत्र में विधायक राज सिन्हा ने राज्य में आठ वर्षों से पात्रता परीक्षा की नियमावली बनकर तैयार रहने के बावजूद इसका लाभ योग उम्मीदवारों को नहीं दिये जाने का सवाल पूछा था। उन्होंने इस परीक्षा के आयोजन पर सरकार के विचार के बारे में भी जानकारी मांगी थी।
इस पर स्कूली शिक्षा विभाग ने माना की अलग राज्य बनने के बाद यहां अब तक दो वर्ष पात्रता परीक्षा ली जा सकी है। इसके साथ ही बताया कि झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली 2019 के आलोक में झारखंड अधिवद्य परिषद रांची द्वारा टेट परीक्षा के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
इस पर विचार विमर्श के लिए विभागीय संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में पात्रता परीक्षा नियमावली 2019 में सिलेबस की बाध्यता के बिंदुओं पर पुनरीक्षण हेतु समिति का गठन किया गया है. समिति द्वारा विभिन्न तिथि को आयोजित बैठक में विमर्श किया गया। विभाग ने यह भी बताया कि नयी नियमावली पर सक्षम प्राधिकार के अनुमोदन के बाद पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
इसे भी पढ़े