शमी ने दिलाई टीम को पहली सफलता
दुबई, एजेंसियां। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम वनडे में लगातार 14वां टॉस हार गई है। ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग करने का फैसला लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर में एक विकेट पर 37 रन बना लिए हैं। ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ नाबाद हैं। मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर में कूपर कोनोली शून्य को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। उनसे पहले ओवर में ट्रैविस हेड का कैच ड्रॉप हुआ।
ऑस्ट्रेलियाई टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को मौका मिला है। भारतीय टीम ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
इसे भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी- बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच रद्द, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में