जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया
लाहौर, एजेंसियां। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दसवां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। मुकाबला लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के दो-दो मैच हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने एक जीता और दूसरा मैच पानी में धुल गया। वहीं अफगानिस्तान को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा।
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार आमने-सामने होंगे। दोनों के बीच ओवरऑल 4 वनडे खेले गए। सभी मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते। हालांकि, डार्क हॉर्स के टैग के साथ उतरी अफगान टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। टीम ने अपने पिछले ही मैच में इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया है।
यह मैच जीतने वाली टीम ग्रुप-बी से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। अफगानिस्तान टीम हारी तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, वहीं कंगारू टीम हारी तो उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।
इसे भी पढ़ें