नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन AAP विधायकों को विधानसभा में जाने से रोका गया। नेता विपक्ष आतिशी ने कहा, ‘देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है।
विधानसभा से सस्पेंड होने का मतलब यह नहीं कि हमें परिसर में जाने से रोक दिया जाए, वहां हमारा दफ्तर है।’ इसके बाद AAP के 22 विधायकों ने 6 घंटे से ज्यादा समय तक विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन किया।
राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा:
AAP ने यह मुद्दा राष्ट्रपति के सामने उठाने के लिए शुक्रवार को मिलने का समय मांगा है। 25 फरवरी को LG के अभिभाषण के दौरान AAP विधायकों ने नारेबाजी की थी। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने 22 विधायकों में से 21 को 3 दिन के लिए निलंबित कर दिया था।
इसे भी पढ़ें
दिल्ली विधानसभा से निलंबित सात भाजपा विधायकों ने किया दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख