धनबाद। होली को लेकर ट्रेनों में जगह नहीं है। इस कारण त्योहार मनाने के लिए महानगरों से घर लौटने वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस बार 13 मार्च को होलिका दहन और 14 को होली है। इस वजह से मार्च की शुरुआत से ही दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से आने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो चुका है। वेटिंग ज्यादा है।
ऐसे में टिकट कन्फर्म होना मुश्किल है। कमोबेश यही हाल रांची-धनबाद से बिहार व दिल्ली जानेवाली ट्रेनों का भी है। ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ 8 से 12 मार्च के बीच होगी।
महानगरों से आना हुआ मुश्किलः
मार्च में दिल्ली से आने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग है। होली से पहले सात दिनों तक ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। बेंगलुरु से रांची आने वालों को भी वेटिंग टिकट लेना पड़ रहा है।
एनडीएलएस गरीब रथ में 9 मार्च को 250 से ज्यादा वेटिंग है।
जम्मूतवी-संबलपुर, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनें भी फुल हैं।
जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस (18310) वाया रांची में 8 व 12 मार्च तक स्लीपर कोच में 40 से 70 तक वेटिंग है। एनडीएलएस नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस में 10 मार्च को थर्ड एसी में 80 के करीब वेटिंग है। इस ट्रेन में 8 मार्च को 100 से ज्यादा वेटिंग है। झारखंड एक्सप्रेस में 11 मार्च को स्लीपर में 100 से ज्यादा वेटिंग है।
सभी श्रेणियों में वेटिंगः
मार्च में दिल्ली से आने वाली ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग लंबी है। झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12826) के स्लीपर में 8 मार्च को 100, तो 12 मार्च को 125 वेटिंग है। झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में सभी श्रेणियों में वेटिंग की स्थिति है। गरीब रथ में टिकट नहीं है। एनडीएलएस गरीब रथ में 9 मार्च को 250 से ज्यादा वेटिंग है। यह ट्रेन 11 को रिग्रेट है।
चेन्नई और बेंगलुरु की ट्रेनेः
चेन्नई से रांची आने वाली ट्रेन धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन की सभी श्रेणियों में होली के समय वेटिंग है। धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन (13352) में 8 से 11 मार्च तक स्लीपर कोच में टिकट उपलब्ध नहीं है। एसी में भी वेटिंग है। इस ट्रेन में 12 मार्च को स्लीपर में 60 से ज्यादा, तो थर्ड एसी में 30 से ज्यादा वेटिंग है। 11 मार्च को बेंगलुरु से रांची आने वाली ट्रेन (18638) में वेटिंग 193 तक है। वहीं, ट्रेन नंबर 12836 के स्लीपर कोच में वेटिंग 200 तक पहुंच गई है। इसी ट्रेन में 13 मार्च को स्लीपर क्लास में रिग्रेट चल रहा है। इसी ट्रेन में 13 मार्च को स्लीपर में वेटिंग 100 है।
धनबाद की कुछ ट्रेनों में खाली हैं सीटेः
धनबाद से जाने वाली गंगा-दामोदर, धनबाद-पटना और पाटलिपुत्र ट्रेन में अब भी कुछ सीटें उपलब्ध हैं।
धनबाद से जाने वाली गंगा-दामोदर, धनबाद-पटना और पाटलिपुत्र ट्रेन में अब भी कुछ सीटें उपलब्ध हैं।
मुंबई से हटिया आने वाली सभी ट्रेन फुलः
मुंबई से रांची आने वाली ट्रेनों में भी मार्च में होली तक सारे टिकट बिक चुके हैं। वेटिंग लंबी चल रही है। एलटीटी-रांची एक्सप्रेस (18610) के स्लीपर में 7 व 9 मार्च को 150 तक वेटिंग है। एलटीटी-गया एक्सप्रेस (22357) में भी सभी श्रेणियों में वेटिंग है। स्लीपर में वेटिंग लिस्ट 100 के पार है। वहीं, 9 व 10 मार्च को मुंबई से आने वाली एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस (12811) की सभी श्रेणियों में वेटिंग है। स्लीपर में 150 से ज्यादा वेटिंग है।
धनबाद-पटना, पाटलिपुत्र में सीटें खालीः
इधर, धनबाद में बड़ी संख्या में बिहार के लोग बसे हुए हैं। उनमें से कई लोग पूरे परिवार के साथ होली में गांव जाते हैं। बिहार की अधिकतर ट्रेनों में भी 1 से 13 मार्च तक बर्थ खाली नहीं हैं। हालांकि, गंगा-दामोदर, धनबाद-पटना और पाटलिपुत्र में अब भी कुछ सीटें उपलब्ध हैं।
धनबाद से राजस्थान और मथुरा जाने वाली सभी ट्रेनें फुलः
दो वर्षों से होली में बड़ी संख्या में लोग जा रहे मथुरा व खाटू श्याम पिछले दो वर्षों से होली के समय धनबाद के लोग बड़ी संख्या में राजस्थान और मथुरा जा रहे हैं। राजस्थान में सबसे अधिक लोग उदयपुर और खाटू श्याम के दर्शन के लिए सीकर जाते हैं। होली से एक महीने पहले की तिथि से ही राजस्थान और मथुरा जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। सियालदह-अजमेर, हावड़ा-जोधपुर, बीकानेर दुरंतो, हावड़ा-बीकानेर, कोलकाता-ग्वालियर, हावड़ा-मथुरा, कोलकाता-आगरा एक्सप्रेस में 1 से 13 मार्च के बीच लंबी वेटिंग चल रही है।
इसे भी पढ़ें