बम भोले के जयकारे से गूंजा मंदिर परिसर, शाम में निकलेगी भव्य शिव बारात
देवघर। महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु सोमवार की शाम से ही देवघर पहुंचने लगे थे। सुबह 4 बजे मंदिर का पट खुला। इसके साथ ही कांचा जल से बाबा का जलाभिषेक किया गया। इसके बाद प्रधान पुजारी गुलाब नंद ओझा ने सरकारी पूजा की।
रात 10 बजे तक चलेगा जलाभिषेकः
लगभग 4:30 बजे आम श्रद्धालुओं के लिए जलाभिषेक शुरू कर दिया गया, जो रात 10 बजे तक लगातार चलेगा।
सीएम हेमंत भी शामिल होंगे बारात मेः
सुबह- सुबह मंदिर में 3 किलोमीटर लंबी लाइन थी। साथ ही शाम को भगवान भोले नाथ की भव्य बारात निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी देवघर शिव बारात उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
22 मंदिरों के शिखरों पर पंचशूल पुर्नस्थापितः
प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम से निकलने वाली शिव बारात का आयोजन पर्यटन विभाग कर रहा है। आज बाबा के शीघ्र दर्शन का शुल्क 600 रुपए रखा गया है।
पूजा के बाद बाबा बैद्यनाथ और मैया पार्वती मंदिर सहित सभी 22 मंदिरों के शिखरों पर पंचशूलों को पुर्नस्थापित किया गया।
बैद्यनाथ धाम में महाशिवरात्रि के पहले मंगलवार को प्रधान पुजारी गुलाब नंद ओझा ने पंचशूलों की विशेष पूजा-अर्चना की। बाबा बैद्यनाथ और मैया पार्वती मंदिर सहित सभी 22 मंदिरों के शिखरों पर पंचशूलों को पुर्नस्थापित किया गया।
इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने पंचशूलों को मस्तक से स्पर्श कर नमन किया। भक्तों ने बाबा बैद्यनाथ के जयकारे लगाए। इधर, पंचशूल स्थापित करने के बाद बाबा बैद्यनाथ और मां पार्वती मंदिर का गठबंधन किया गया।
इसे भी पढ़ें
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, संगम तट पर आस्था की डुबकी