रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन संग ऑर्किड अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा।
बता दें की महाकुंभ से लौटने के क्रम में महुआ माजी भीषण सड़क हादसे की शिकार हो गई है। लातेहार के सदर थाना क्षेत्र स्थित होटवाग एनएच-75 के खुशबू ढाबा के पास खड़ी ट्रक में गाड़ी ने टक्कर मार दी।
सांसद, उनका बेटा, उनकी बहू और ड्राइवर घायल हो गए है। सभी घायलों को रांची के ऑर्किड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री ने महुआ माजी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इसे भी पढ़ें
झारखंड: महुआ माजी की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाईं कलाई में फ्रैक्चर