प्रयागराज, एजेंसियां। आज महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का आखिरी स्नान है। इससे पहले गंगा में पानी कम होने से रेत के टापू उभर आए हैं। झूंसी इलाके की ओर स्नान करने वालों को दिक्कत हो रही है। हालांकि मेला प्रशासन का कहना है कि महाशिवरात्रि पर गंगा में और पानी छोड़ा जाएगा। मंगलवार रात 8 बजे तक 1.24 करोड़ लोगों ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 64 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
महाशिवरात्रि पर ट्रैफिक प्लान बदला:
पर्व स्नान को देखते हुए ट्रैफिक प्लान बदला गया है। मेले में प्रशासनिक गाड़ियों को छोड़कर सभी वाहनों की एंट्री बैन है। प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु नजदीकी घाट पर स्नान करें और घर जाएं। महाकुंभ में निगरानी के लिए एयरफोर्स के जवान तैनात किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें