गुजरात, एजेंसियां। गुजरात पुलिस ने एक बड़ा रैकेट उजागर करते हुए प्रयागराज के यूट्यूबर चंद्रप्रकाश फूलचंद और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह रैकेट महिलाओं के चेकअप और महाकुंभ स्नान करते वक्त की आपत्तिजनक वीडियो बेचने से जुड़ा है। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी महाराष्ट्र के लातूर का प्रज्वल अशोक तेली और सांगली का प्रज राजेंद्र पाटिल हैं।
अहमदाबाद पुलिस के अनुसार
अहमदाबाद पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चोरी कर इन्हें यूट्यूब और टेलीग्राम पर बेचने का कारोबार चलाया। आरोपी टेलीग्राम चैनल पर दो-दो हजार रुपये में फुटेज बेचते थे और वीडियो को क्यूआर कोड फॉर्मेट में शेयर करते थे।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद, यह खुलासा हुआ है कि उन्होंने महाकुंभ के दौरान महिलाओं के स्नान और कपड़े बदलने के वीडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए थे। चंद्रप्रकाश के चैनल पर महाकुंभ के 55 से 60 वीडियो पाए गए।
गुजरात पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपी, प्रज्वल और राजेंद्र, नीट की तैयारी कर रहे थे। चंद्रप्रकाश का पिता एक मनरेगा मजदूर है। पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी वर्चुअल नंबरों का उपयोग कर आपस में संपर्क करते थे।
यह धंधा एक बड़ा रैकेट हो सकता है
इस मामले में पुलिस को संदेह है कि यह वीडियो बेचने का धंधा एक बड़े रैकेट का हिस्सा हो सकता है। हालांकि, चंद्रप्रकाश और अन्य आरोपियों के बीच सीधे कोई कनेक्शन नहीं पाया गया है, फिर भी पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। तीनों आरोपियों को एक मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें
टेलीग्राम में 1999 रुपये में बिक रही, महाकुंभ में लड़कियों की कपड़े बदलने की तस्वीर