नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली आगामी ICC चैंपियंस ट्रॉफी के मैच को लेकर क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले, भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी राय जाहिर की है।
क्या रहेगा भारत का रिकॉर्ड बरकरार
सौरव गांगुली ने इस बात का विश्वास जताया कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखेगा। गांगुली ने कहा कि भारत सीमित ओवरों की क्रिकेट में एक मजबूत टीम है और पाकिस्तान के खिलाफ उसका रिकॉर्ड इसका स्पष्ट संकेत है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत इस टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार है।
इसे भी पढ़ें
रोहित शर्मा का अफसोस और जकेर अली की गलती: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश पर भारत की जीत