धनबाद। के सरायढेला थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक स्टील दुकान पर किन्नर सुनैना के साथ मारपीट का मामला सामने आया। किन्नर ने दुकान पर पैसे मांगने के लिए पहुंची थी, लेकिन दुकानदार ने उस पर हथौड़े से हमला कर दिया।
हमले के बाद किन्नर समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आए। स्थानीय लोग और राहगीर भी किन्नरों के समर्थन में खड़े हो गए।
पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की, दुकानदार को माफी मांगने पर किया मजबूर
घटना की सूचना मिलने पर सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार किया और घटनास्थल पर लाकर उसे किन्नर से माफी मांगने के लिए मजबूर किया। मामले की जांच जारी है और पुलिस मामले को गंभीरता से देख रही है।
इसे भी पढ़ें
जामताड़ा में पत्रकार के परिवार के साथ हुयी मारपीट, आरोपी फरार