पटना, एजेंसियां। बिहार के गया जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र में एक मिनी बस बिना ड्राइवर के चलने लगी और गड्ढे में पलट गई। इस दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान रामाशीष प्रसाद (52 वर्ष) के रूप में हुई, जो पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के निवासी थे। वे हिलसा जा रहे थे।
हैंड ब्रेक की वजह से हादसा
यात्रियों के अनुसार, बस चिकसौरा के पभेड़ी से हिलसा बाजार की ओर जा रही थी। बस को चिकसौरा मोड़ पर रोककर चालक और खलासी बस से उतर गए थे। इसी दौरान बस बिना ड्राइवर के अचानक आगे बढ़ी और सड़क किनारे गड्ढे में गिरकर पलट गई। यह हादसा हैंड ब्रेक की वजह से हुआ, जो फ्री हो गया था।
स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और पुलिस की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस के जरिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने ड्राइवर और खलासी की तलाश शुरू कर दी है और बस की जांच की जा रही है। घटना की जिम्मेदारी तय होने पर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें