नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली में 27 साल के बाद एक नया अध्याय शुरू होने वाला है। आज रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री के रूप में रामलीला मैदान शपथ लेगी।
इतनी बाड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी, अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और दिल्ली की जनता को धन्यवाद करती हूं। ये पूरे देश की महिलाओं के लिए सम्मान की घड़ी है।
मैं अपना काम पूरी जिम्मेदारी से करूंगी। उन्होंने आगे कहा,हम टीम मोदी के रूप में काम करेंगे। मेरे जीवन का हर क्षण दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने में व्यतीत होगा। विधायक टीम मोदी के रूप में काम करेंगे।
इसे भी पढ़ें
दिल्ली के नए CM का नाम 19 फरवरी को तय होगा भाजपा ने विधायक दल की बैठक बुलाई